News with Reality
एसपी क्राइम हरिद्वार के मुताबिक दलाल जावेद से कुछ सुराग हाथ लगने पर हरिद्वार पुलिस और देहरादून पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर देर रात गंगोत्री चैरिटेबल हॉस्पिटल लालतपड डोईवाला थाना क्षेत्र में छापा मारा लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस के हाथ दो लोग लगे है जो अपनी किडनी बेच रहे थे।