अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले अपनी माँ हीरा बा से उनका आशीर्वाद लिया। 1950 में वडनगर गुजरात के बेहद साधारण परिवार में जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 67 बरस के हो गए। एक चाय बेचने वाले कभी देश का पीएम भी बनेगा ये किसी ने सोचा नहीं था।
अपने जन्म दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई दशकों से विवादों में घिरे सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का उद्घाटन किया। सबसे पहले नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना पर नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वह इस परियोजना का लोकार्पण हुआ। केवड़िया में मौसम खराब होने के चलते पीएम के चॉपर की लैंडिंग दाभोई में कराई गई।

वहां से वह सड़क मार्ग से केवड़िया के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी सरदार सरोवर परियोजना के 30 दरवाजे खोलकर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी की इस रैली को राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



