मुज्जफरनगरः आज सुबह मुज्जफरनगर पुलिस ने 12 हजार के इनामी बदमाश जान मोहम्मद को मार गिराया। हालांकि पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में पुलिस के दो जवानों (दीपक और सोहनवीर) को भी चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एसएसपी मुज्जफरनगर आनंत देव ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने खतौली बाईपास चीतल से एक किलो मीटर के दायरे पर बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें नामी बदमाश जान मोहम्मद को मार गिराया गया। पुलिस को बदमाश से पिस्टल बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में 2 बदमाश दिल्ली हरिद्वार एनएच58 हाईवे से जा रहे हैं। और ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने इन पर धावा बोल दिया। जिसमें पुलिस ने नामी बदमाश मोहम्मद को तो मार गिराया लेकिन साथी फरार होने में कामयाब रहा।



