हल्द्वानी: मंडी और मेडिकल चौकी पुलिस ने वहान चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
एसएचओ हल्द्वानी के0अार पांडे ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि पुलिस ने 3 आरोपियों को आवला चौकी गेट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 4 बाइक बरामद की है, और तीनों की पहचान दीपक चौधरी, विशेष विश्वास और नदीम अहमद के रूप में हुई है जिनमे से दो आरोपी तो हल्द्वानी के ही रहने वाले है और नदीम अहमद उधमसिंह नगर का निवासी है।
दीपक चौधरी और विशेष अहमद के ऊपर बाइक चोरी के पहले भी दो-दो मुक़दमे दर्ज हो रखे है।

