देहरादूनः प्रदेश भर में जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में शायद ही अब ऐसा कोई दिन हो जिस दिन किसी के साथ अप्रिय घटना सुनने व देखने को न मिले।ताजा मामला कारगी चौक क्षेत्र का है जहां एक स्कूल में पढ़ रही छात्रा ने आज पटेल नगर थाने में अपना दुखड़ा सुनाया। छात्रा ने तहरीर में बताया कि बस्ती के ही निवासी सेरियाज उर्फ टिल्लू ने मुझे स्कूल जाते समय डरा धमकाकर जबरदस्ती रायपुर के जंगल ले गया और मेरे साथ बलात्कार किया और किसी को भी यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी।हैलो उत्तराखंड न्यूज से हुई बातचीत में थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी फरार है और उसके चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 539/17 और 376/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।स्कूली बच्ची को बनाया हवस का शिकार By Hello Uttarakhand News – 30/11/2017 160 0
देहरादूनः प्रदेश भर में जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में शायद ही अब ऐसा कोई दिन हो जिस दिन किसी के साथ अप्रिय घटना सुनने व देखने को न मिले।ताजा मामला कारगी चौक क्षेत्र का है जहां एक स्कूल में पढ़ रही छात्रा ने आज पटेल नगर थाने में अपना दुखड़ा सुनाया। छात्रा ने तहरीर में बताया कि बस्ती के ही निवासी सेरियाज उर्फ टिल्लू ने मुझे स्कूल जाते समय डरा धमकाकर जबरदस्ती रायपुर के जंगल ले गया और मेरे साथ बलात्कार किया और किसी को भी यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी।हैलो उत्तराखंड न्यूज से हुई बातचीत में थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी फरार है और उसके चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 539/17 और 376/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
