मंयक ध्यानी
अतिक्रमण एक ऐसा शब्द जिसको सुन कर बाहुबल या फिर दबंगई करने वालों की याद आ जाती है। ऋषिकेश पिछले कई सालों से इसी अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है। क्योकिं ऋषिकेश चार धाम यात्रा का मुख्य मार्ग है तो ऐसे में दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण प्रशासन की सड़क व्यवस्था को लगातार मुंह चिढ़ाते रहते हैं। मगर इसी अतिक्रमण का मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं थाना प्रभारी ऋषिकेश और सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका भट्ट।
अपना पद संभालने के तुरंत बाद से ही निहारिका भट्ट ने जिस तरीके से शहर में अतिक्रमण,ट्रैफिक और नशे के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है, स्थानीय लोगों के बीच लेडी दबंग के नाम से वे अब चर्चित हो रही हैं। बीते रोज दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण पर निहारिका भट्ट के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस ने अतिक्रमण के चलते 64 दुकानों पर 6,40,000 रूपये का चालान किया। जिसको बकायदा वीडियों रिकार्डिंग के साथ किया गया ताकि दुकानदारों द्वारा बाद में विरोध करने पर उन्हें ये दिखाया जा सके।



