देहरादून : हाल ही में नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम में सम्मिलित किये गये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शासन तैयारी में जुट गया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए जरूरी उपाय किए जाए। यह निर्देश मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि नगरों में शामिल किये गये नए क्षेत्रों का कायाकल्प करने व स्थिति में सुधार हेतु नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने, स्ट्रीट लाईटे लगाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, सड़क आदि मुहैया कराने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के लिए जरूरत के अनुसार कार्ययोजना बनाकर नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराये।
बैठक में आवास सचिव अमित नेगी, पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, नियोजन अपर सचिव रंजीत सिन्हा, नगर विकास अपर सचिव विनोद सुमन, वीसी एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

