News with Reality
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब निगम की दिल्ली रूट में चलने वाली कोई भी बस मुजफ्फरनगर के भैंसी स्थित शाह नवाज के शेर-ए-पंजाब ढाबे में ठहरेगी। निगम ने सभी बस चालक और परिचालकों को इस आदेश पर सख्ती से अमल करने की हिदायत दी है।