श्रीनगर: कश्मीर में अलगाववादियों ने गुरूवार को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव और हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेताओं और उनके परिजन के खिलाफ ‘‘एनआईए की कार्रवाई’’ के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया। प्रथम चरण के चुनाव में गुरूवार को जम्मू और बारामूला लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हैं।
अलगाववादियों ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘बारामूला संसदीय क्षेत्र में गुरूवार से शुरू हो रहे कथित भारतीय संसदीय चुनावों, जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक, मीरवाइज उमर फारूक के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई तथा सैयद अली शाह गिलानी के बेटों को बार-बार दिल्ली समन करने के खिलाफ पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुख्य राजमार्ग हफ्ते में दो दिन नागरिकों के लिए बंद करने के खिलाफ भी इस हड़ताल का आह्वान किया गया है।

