पटना, बिहार: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्या ने कहा, “मेरा अब कोई परिवार नहीं है। आप जाकर संजय यादव, रमीज़ और तेजस्वी यादव से पूछ लीजिए। उन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर फेंक दिया। वे कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते… पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इस तरह कैसे हार गई। जैसे ही आप संजय यादव और रमीज़ का नाम लेते हैं, आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज़्ज़त किया जाता है और गालियां दी जाती हैं।”
उल्लेखनीय है कि रोहिणी आचार्या वही बेटी हैं जिन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी।