हल्द्वानी – अपने दबंग रवयै के लिए मशहूर हल्द्वानी के डीएम दीपक रावत का एक बार फिर से दबंग फैसला सामने आया है। जहां डीएम दीपक रावत ने मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अपना फोन बंद रखने के लिए सजा के तौर पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि विभागीय वार्ता के लिए डीएम ने शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया था लेकिन उनका फोन बंद पाया गया। जिसके बाद डीएम दीपक रावत ने यह कदम उठाया। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पहली प्रेस वार्ता में अधिकारियों को फोन ऑन रखने तथा फोन उठाने के पहले ही सख्त मौखिक आदेश दे चुके हैं। अगर फोन के प्रति लापरवाही को लेकर इसी तरह के सख्त फैसले लिए जाए तो उम्मीद है कि जल्द ही जनता को एक बड़ी राहत मिलेगी।

