पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अभी तक उम्मीवार का चयन नही कर पायी है। ऐसे में मयूख महर के इनकार करने के बाद टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस आलाकमान के रुख से नाराजगी जताई है।
उनका कहना है कि उन्होने 40 साल से कांग्रेस की सेवा की है और प्रदेश में विभिन्न पदों पर रहे। लंबे समय से पिथौरागढ़ सीट से टिकट की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन पूर्व विधायक मयूख महर के इंकार करने के बाद भी उनकी जगह किसी और को चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि उन्होंने आलाकमान के हर फैसले में पार्टी के साथ रहने की बात भी कही है।
