देहरादून: नए साल पर उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया की कमान पीसीसीएफ राजीव भरतरी को सौंप दी गई है। भारतीय वन सेवा के 1986 बैच के अधिकारी राजीव भरतरी, रंजना काला के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रमुख वन संरक्षक की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: राज्य में सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां हुई बहाल-शिक्षा सचिव ने किए आदेश जारी
प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला आज 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रही है, इसलिए नए प्रमुख वन संरक्षक का नाम साल के आखिरी दिन घोषित किया गया। जिसका आदेश प्रमुख सचिव वन आनंद वर्द्धन ने जारी किया गया। राजीव भरतरी को वन विभाग के सर्वोच्च वेतनमान पर पदोन्नति एक जनवरी 2021 से दी गई है।


