हल्द्वानी: पिछले 10 सालों से उत्तराखंड पुलिस और तमाम खुफिया एजेंसियां जिस नामी-गिनामी माओवादी देवेंद्र चम्याल की तलाश में थे आज नैनीताल पुलिस और एसओटी ने उसे धर दबोचा है।
एसएसपी नैनीताल ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि नैनीताल पुलिस और एसओटी ने संयुक्त रूप से हल्द्वानी के चोर गलिया क्षेत्र से 50 हजार के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसएसपी ने यह भी बताया कि पुलिस ने देवेंद्र चम्याल की साथी भगवती भोज को भी गिरफ्तार किया है।



