ट्रांसपोर्ट नगर में आये दिन ट्रकों के अतिक्रमण और पार्किंग को लेकर शिकायतें प्रशासन को दी जाती रही है। लेकिन शिकायत कर्ताओं कि मानें तो एमडीडीए हर शिकायत जैसे अनसुनी कर देता था।
इन्हीं शिकायतों पर एक्शन लेते हुए शहरी विकास मंत्री स्थानीय विधायक विनोद चमोली के साथ आज ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। यहां पहुंचते ही जो दुर्दशा माननीय मंत्री और विधायक जी ने देखी, उसे देख कर दोनों एक दूसरे पर तंज कर बैठे। एक तरफ जहां मंत्री मदन कौशिक ने स्थानीय विधायक को दुर्दशा दिखाते हुए तंज कसा तो वहीं विधायक जी ने भी मौके पर चौका मारते हुए कहां कि आप भी तो दो बार के मंत्री रह चुके हैं।


