देहरादून: रेलवे लाइन की पटरी के किनारे दो युवकों के कटे हुए शव बरामद हुए। शव काे देख रविवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा हर्रावाला पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रात 10 से 11 बजे के बीच दो व्यक्ति पटरी पर बैठे हुए थे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां पटरी के किनारे और शव के आसपास नमकीन और शराब का पव्वा मिला। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों युवक रेलवे लाइन में बैठ कर शराब पी रहे होंगे और उसी दौरान उनके ऊपर से ट्रेन निकल गई।



