News with Reality
एसएचओ सूर्यवंशी नेगी ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि मग्रुम्पुर निवासी 22 वर्षीय युवक इकरार पर रात के तक़रीबन ढाई बजे एसिड अटैक किया गया। इकरार रात को बाहर सो रखा था उसी दौरान उस पर तेजाब से हमला किया गया। हालांकि तेजाब के वार से युवक को खास नुक्सान नहीं पहुंचा है, शारीर में एसिड के छीटों से शारीर का चमड़ा थोडा जल गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तरफ से अब तक एफआईआर दर्ज नही की गई है। प्रथम दृष्टिया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।