Feature Uttarakhand March 16, 2021March 17, 2021 मुख्यमंत्री ने सौंपी आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अहम जिम्मेदारी Posted By: admin Please Shareदेहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रवत ने आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हे सूचना विभाग का महानिर्देशक बनाया गया है। यह ज़िम्मेदारी पहले पी सी एस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के पास थी।यह भी पढ़ें: तीरथ सरकार का एक और बड़ा आदेश: सहकारी बैंक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी व लेनदेन का आरोप!