देहरादून: पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सुन्दरलाल बहुगुणा वे पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होने कहा है कि सुन्दरलाल बहुगुणा अध्येता, पत्रकार, सर्वोदयी, स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रकृति प्रेमी, हिमालय और गंगा के बेटे, चिपको को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले, पर्यावरणविद और उससे बढ़कर धरती के लाल थे।
यह भी पढ़ें: Video: देवस्थानम बोर्ड को लेकर हंगामा, केदारनाथ मंदिर में पुजारियों को जाने से रोका! लगे ताले! देवस्थानम बोर्ड उप मुख्य कार्याधिकारी बोले-कोई पाबंदी नहीं
उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रों की सीमायें उनके सामने बौनी पड़ जाती थीं। वे प्रकृति वादी ही नहीं मानवतावादी थे। उन्होने कहा कि विश्व ने 21 वीं सदी का अन्तिम विनोबा भावे खो दिया।
यह भी पढ़ें: Video: एसडीआरएफ व जल पुलिस ने लगभग 75 से अधिक लोगों को व उनके छोटे जानवरों को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित, बालावाली क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दो धाराओं के बीच में फंसे थे यह लोग व उनके जानवर