पिथौरागढ़: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रदेश में एनआरसी लागू किए जाने को लेकर सीएम के ऐलान पर विरोध जताया है। पिथौरागढ़ दौरे पर आए सांसद ने कहा कि, अगर प्रदेश में एनआरसी लागू होती है तो नेपाल मूल के वे लोग सबसे अधिक प्रभावित होंगे जिनके साथ भारत के सदियों से रोटी-बेटी के नाते हैं। साथ ही टम्टा ने नागरिक संसोधन बिल को भी देश विरोधी करार दिया।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि, उत्तराखंड में एनआरसी लागू होने पर सबसे ज्यादा प्रभावित भूमिहीन, आदिवासी और कमजोर लोग होंगे। साथ ही इससे भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के संबंधों पर भी असर पड़ेगा। टम्टा ने कहा कि नेपाल के कई लोग भारत मे ही रह रहे है और लंबे समय से सेवाएं दे रहे है। जबकि नेपाल में भी कई भारतीय रहते है। ऐसे में एनआरसी लागू होने से सबसे अधिक प्रभावित नेपाल के लोग होंगे।

