देहरादून: थाना राजपुर रोड के अंतर्गत भगवंतपुर गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। ग्राम प्रधान भगवंतपुर रितेश द्वारा सूचना देने पर थानाध्यक्ष राजपुर, उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति राहुल पुत्र रुकपाल सिंह निवासी ग्राम भगवंतपुर थाना राजपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष द्वारा फंदा लगाकर फांसी लगाई गई थी। मौके पर मृतक का पंचायत नामा की कार्यवाही की गई तथा शव को बाद पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक नशे का आदी होना पाया गया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
You May Also Like
#Kashmir के मसले पर भारत पर आरोप लगा रहा #Pak पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा है. अब PAK के मंत्री भी इस बात को कबूल करने लगे हैं कि PAK की बात को दुनिया में कोई सुन नहीं रहा है. आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है. pic.twitter.com/fM6cye6LyN
— Mohit Grover ਮੋਹਿਤ ਗਰੋਵਰ (@mgmohitgrover) September 12, 2019

