रुड़की: आज नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 1,40, 538 मतदाता आज अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मेयर पद पर 10 प्रत्याशी और 40 वार्डों में पार्षद पदों पर 212 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह दस बजे तक 13.51 प्रतिशत मतदान हो गया है। जिसकी मतगणना आने वाली 24 नवंबर को की जाएगी। मतगणना बीएसएम तिराहा स्थित बीएसएम इंटर कॉलेज में होगी। बताया जा रहा है कि 40 वार्डों के वोटों की गिनती का काम देर रात तक पूरा हो सकेगा।
मेयर पद के लिए यह प्रत्याशी उतरें हैं मैदान में:
मयंक गुप्ता- भाजपा
राजेंद्र बाडी- बसपा
रिशु राणा- कांग्रेस
गौरव गोयल- निर्दलीय
अब्दुस्सलाम- आम आदमी पार्टी
आदेश त्यागी- निर्दलीय
सुभाष सैनी- निर्दलीय
दीपक कुमार- निर्दलीय
स्वाति कालरा- निर्दलीय
बाहर से वोट डालने पहुंचे मतदाता
यदि मतदाता सूचि में आपका नाम है तो आपको अपना पहचान पत्र साथ में रखना होगा और अधिकारीयों के मांगे जाने पर दिखाना होगा।

